ASUS Zenfone Max Pro M2
आसुस ने इंडिया में अपने 2 बजट फ़ोन लॉन्च कर दिए है। जिसमे से पहला है Zenfone Max Pro M2. इसे ब्लू और टाइटेनियम कलर मैं लांच किया गया है। इस मोबाइल मैं आपको 6.26 इंच की फुल एच डी + की नौच वाली डिस्प्ले देखने को मिलती है जो की कोर्निंग गोर्रिल्ला गिलास 6 क प्रोटेक्शन क साथ मिलती है। इसके अलावा इसमें स्नैप ड्रैगन 660 चिपसेट क साथ 3GB / 4GB के रैम और 32GB / 64GB के स्टोरेज क ऑप्शन क साथ आता है।
Zenfone Max Pro M2 में 12+5 मेगा पिक्सेल का ड्यूल रियर कैमरा f/1.8 का अपर्चर Sony IMX486 सेंसर और 1.25μm पिक्सेल साइज प्रो मोड और PDAF फीचर के साथ आता है। इसमें 13 मेगा पिक्सेल का सेल्फी कैमरा f/2.0 अपर्चर और LED फ़्लैश लाइट क साथ आता है। साथ में NXP स्मार्ट एम्पलीफायर के साथ 5-magnet का स्पीकर भी दिया गया है। इसके साथ इसमें आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और Zenfone Max Pro M2 में आपको ड्यूल 4G VoLTE और ड्यूल सिम का सपोर्ट भी मिलता है।
ASUS Zenfone Max M2
साथ मैं आसुस ने बजट सेगमेंट मैं अपना एक और फ़ोन Zenfone Max M2 लॉन्च किया है। ये अपने रेंज में चीपर फ़ोन है, इसमें 6.26 inch की HD+ की डिस्प्ले है पर इसके डिस्प्ले पर कोई प्रोटेक्शन नहीं है। और ये फ़ोन स्नैपड्रगन 632 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें भी 2 स्टोरेज ऑप्शन दिए गए है 3GB / 4GB के रैम और 32GB / 64GB का स्टोरेज।
Max Pro M2 की तरह इसमें भी आपको 13+2 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा f/1.8 का अपर्चर , और LED फ़्लैश लाइट और प्रो मोड के साथ आता है। जिसमे सेकंडरी 2 डेप्थ फोकस के लिए दिया गया है। Zenfone Max Pro M2 के मुकाबले इसमें 5000 की जगह 4000mah की बैटरी दी गयी है और 8 मेगा पिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। और ये ब्लू और ब्लैक कलर में आता है, और इसमें भी आपको ड्यूल 4G VoLTE और ड्यूल सिम का सपोर्ट भी मिलता है।
Zenfone Max Pro M2 और Max M2, इन दोनों मोबाइल में आपको एंड्राइड 8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। और इस मोबाइल में आपको फिंगर प्रिंट अनलॉक सिस्टम दिया गया है। ASUS के ये दोनों स्मार्टफोन आपको फ्लिपकार्ट पर एक्सीक्लूसिव (Flipkart Exclusive) मिलेगा।
Pricing and Availability
Zenfone Max Pro M2 में 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज की प्राइस ₹12,999 राखी गयी है। और 4GB+64GB वेरिएंट की प्राइस ₹14,999 राखी गयी है। साथ ही मैं इसका एक हाई एन्ड वर्शन भी लांच किया गया है जिसमे आपको 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ ₹16,999 की प्राइस पर 18th दिसंबर 2018 से फ्लिपकार्ट पर से आप ख़रीद सकते है। और Zenfone Max M2 3GB+32GB के ऑप्शन की कीमत ₹9,999 राखी गयी है , जब की 4GB+64GB मोबाइल की प्राइस ₹11,999 राखी गयी है। और इसे आप 20th दिसंबर-2018 से फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।